खलारी। खलारी प्रखंड के हुटाप पंचायत में ग्रामीणों के शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को अबुआ आवास योजना को लेकर स्थल निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने निरीक्षण में पाया कि सुची में वैसे लाभुकों का भी नाम है जिनका पहले से पक्का मकान है। जिसमें 9 लाभुकों को अयोग्य पाया गया। जिनका नाम योजना लाभुक सुची से हटाया गया। साथ ही उन्होने ऐसे अन्य लाभुकों का भी अबुआ आवास योजना रद्द करने का निर्देश दिया।
वहीं मौके पर उन्होने साफ तौर पर कहा कि वैसे लोग जिनका कच्चा मकान है उन्हे योजना का लाभ मिलेगा। कहा कि वैसे लोग जिन्होने पक्का माकन रहते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया हुआ है वे लोग स्वेच्छा से अपना नाम सुची से हटवा ले नही तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रखंड समन्वयक असित कुमार, प्रखण्ड समन्वयक आवास योजना किशोर कुजुर, आदित्यनाथ झा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।