बड़कागांव पुलिस ने एक युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेजा

शराबी पति की सुधार करने के लिए पत्नी ने की पहल

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्राम खरांटी पंचायत चौपदार बलिया निवासी सुरेंद्र राणा को नशा मुक्ति केंद्र रांची भेजा गया.सुरेंद्र राणा काफी नशा के आदी थे. नशा के कारण काफी लड़ाई झगड़ा वाद विवाद करता रहता था.

जिससे उनके घर परिवार के सदस्य काफी परेशान थे. तब उसकी पत्नी अपने पति के सुधार करने के लिए प्रशासन के पास शिकायत लेकर पहुंची थी.मामले को लेकर प्रशासन ने इस पर तत्काल पहल करते हुए नशा मुक्ति केंद्र से संपर्क किया.और फिर नशा मुक्ति केंद्र के टीम बड़कागांव थाना पहुंचकर इलाज के लिए सुरेंद्र राणा को अपने साथ लेकर चली गई.क्षेत्र में कई लोग नशे का शिकार हो गए हैं .इसमें युवा पीढ़ी भी शामिल है. जिसे लेकर नशा करने वाले के परिवार के लोग काफी परेशान है.

क्षेत्र में शराब के साथ-साथ , गांजा , ब्राउन शुगर , हीरोइन , डेंडरेड्रट सहित कई प्रकार के नशा का प्रचलन करने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है.नशा को लेकर समय-समय पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाती है.पर चोरी छुपे नशा करने वाले अपनी-अपनी जुगाड़ कर ही ले रहे हैं. जिससे नशा करने वाले व्यक्तियों के परिवार व समाज पर बुरा काफी बुरा असर पड़ रहा है। नशा मुक्ति केंद्र ले जाने वाले में मुख्य रूप से नशा मुक्ति केंद्र रांची के सी.ओ कमलेश यादव, विभाबसू दास, विक्की प्रसाद, अनुभव कसैर शामिल थे.

Related posts