नवोदय में प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता पास करने वाले छात्र को प्रतिनिधियों ने किया सहयोग

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के सांढ़-छपेरवा निवासी साधारण किसान प्रहलाद कुमार माता कंचन कुमारी के पुत्री पल्लवी रानी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांढ़ कक्षा 5 की छात्रा ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव समाज एंव बड़कागांव प्रखंड का नाम रोशन किया है।टारगेट पॉइंट कोचिंग सेंटर के शिक्षक भोलानाथ कुशवाहा ने बताया कि पल्लवी पढ़ने में मेघावी के साथ-साथ लग्नशील भी है।अपने विद्यालय के अलावा शेष समय गांव के ही एक टारगेट पॉइंट कोचिंग सेंटर में तैयारी की, मैं अपने गांव समाज और स्कूल के लिए प्रतिभावान बच्चों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।मेरे कोचिंग से पल्लवी के अलावा पूर्व मे भी एक अन्य बच्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हो चुका है।पल्लवी रानी को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना करते पश्चिमी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार,मुखिया सुलेखा कुमारी, पूर्व मुखिया भीखन महतो, पूर्व मुखिया कार्तिक महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बासमती कुमारी, कृत्यानंद महतो, ओम प्रकाश कुमार, रामचरित्र कुमार, गुरुदयाल कुमार जिज्ञासु, पूर्व वार्ड सदस्य शिक्षक आनंद कुमार पासवान, गिन्नी वर्मा, नेहा कुमारी, नंदकिशोर नारायण देव, उमेश प्रसाद संयुक्त रूप से टारगेट पॉइंट कोचिंग सेंटर के शिक्षक भोलानाथ कुशवाहा ने अतिथियों के द्वारा मेडल व पढ़ाई सामग्री देखकर सम्मानित करवाया।

Related posts