कोडरमा एवं गाण्डेय से बीजेपी और गिरिडीह से एनडीए गठबंधन की होगी प्रचंड जीत
गिरिडीह:- भाजपा नेता भागीरथ मंडल ने लोकसभा चुनाव-2024 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में हर तरफ मोदी जी की जबरदस्त लहर और आंधी है। मोदी जी को पुनः एवं लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि सांसद अन्नपूर्णा देवी जी ने अपने पिछले कार्यकाल में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है जिसके परिणामस्वरूप ही उन्हें एक बार पुनः वहां से टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी,गाण्डेय से दिलिप वर्मा और गिरिडीह से चन्द्र प्रकाश चौधरी की ऐतिहासिक जीत होगी और मोदी जी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।