मेदिनीनगर: समाज सेवी शैलेश चंद्रवंशी ने सड़क पर वेशुद्ध पड़े नीलगाय की जान बचा कर मानवता का परिचय दिया है। इस संबंध में समाज सेवी शैलेश चंद्रवंशी ने बताया कि सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल से वह हरिहरगंज जा रहे थे। तभी सदर थाना क्षेत्र के बिसफुट्टा पुल के पास उन्होंने देखा की एक नीलगाय सड़क पर वेशुद्ध पड़ा हुआ है।उन्होंने नीलगाय की गंभीर हालत को देखकर अपना मोटरसाइकिल रोका और पास के दुकान से पानी खरीद कर नीलगाय को पिलाया। इसके बाद शैलेश चंद्रवंशी ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी डेढ़ घंटा के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर नीलगाय को अपने साथ ले गए। वही मौके पर उपस्थित शैलेश चंद्रवंशी ने कहा कि आज के दिनों में सारा सिस्टम चौपट हो गया है। लोग अपने जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद डेढ़ धंटे के इंतेजार के बाद वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और नीलगाय को अपने साथ लेकर गयें। उन्होंने कहा कि मंत्री स्तर के फोन और दबाव बनाने के बाद विभाग हरकत में आया।उन्होंने कहा की पुरा सिस्टम ध्वस्त हो चुका है, आम आदमी का कोई भैल्यू नही है इस व्यवस्था में , सभी विभाग आकंठ लुट और भ्रष्टाचार में लिप्त है।और जनता भी जुझारु नेता को चुनाव जीतने नही देती है , नेता विहिन समाज लकवा ग्रस्त हो गया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...