Muzaffarpur News. देश भर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार खूब प्रचार-प्रसार कर रही है. इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक महिला ने चार बच्चे के जन्म के बाद अपनी नसबंदी करा ली. ऑपरेशन के बाद भी महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. अब फिर से गर्भवती हो गई. मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. यह हैरान कर देने वाला यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट क्षेत्र के केवटसा का है. सिविल सर्जन की ओर से जांच के आदेश दे दिया गया है. महिला के पति ने बताया कि वह दूसरे के खेतों में मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. लगभग 20 साल पहले उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद हमें चार संताने हुई. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की सलाह पर 2015 में पत्नी का परिवार नियोजन ऑपरेशन गायघाट पीएचसी में लगे कैंप में करवा दिया.
परिवार नियोजन ऑपरेशन के 3 साल के बाद 2018 में मेरी पत्नी फिर से गर्भवती हुई. इसकी जानकारी तत्कालीन सिविल सर्जन को दी. शिकायत के बाद जांच का आदेश सिविल सर्जन ने दिया. जांच के क्रम में ही 2018 में बेटे और 2020 में बेटी का जन्म हुआ. एक बार फिर वर्ष 2023 में महिला गर्भवती हो गई है. अब इसे लेकर गर्भवती महिला का पूरा परिवार चिंतित है.