MUZAFFARPUR : बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कर रही है, वहीं अब भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में महिलाओं को डायन कहकर न सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है. बल्कि उन्हें मैला पिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला सामना आया था। अब मुजफ्फरपुर जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आ गया है।
महिला को पड़ोसियों ने ‘डायन’ कहकर की मारपीट, जबरन मैला पिलाने की कोशिश
