वहीं जब लड़की के परिजनों को शादी की जानकारी मिली तो परिजनों ने इसका विरोध किया और लड़की को बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं प्रेमी से पति बना रोहित अपनी पत्नी को ले जाने के लिए लगातार कोशिश करता रहा लेकिन कोई सफलता उसे हाथ नहीं लगी. जिसके बाद रोहित ने घटना की जानकारी हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाकर फैसला लेने को कहा. लड़की ने थानाध्यक्ष से कुछ समय मांगा और अपने मां के घर वापस आ गई. पुलिस ने दोनों की कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए थाना परिसर में शादी करवा दी.
हवेली खड़गपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राम प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि रामबिहारीपुर के रोहित और उषा कुमारी दोनों एक ही गांव के हैं और पूर्व में दोनों कोर्ट मैरेज कर चुके हैं. शादी के बाद उषा कुमारी अपने मायके में थी. इनके माता-पिता इन्हें विदा नहीं कर रहे थे तो रोहित कुमार इससे संबंधित आवेदन थाना में दिए थे. पुलिस ने आवेदन के आलोक में लड़की को थाने में बुलाया गया. लड़की के कहने पर रोहित कुमार को लड़की सौंपा दिया गया. शादी से दोनों खुश हैं. ।