नेतरहाट विद्यालय में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आह

संवाददाता

लातेहार: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के भव्य प्रेक्षागृह में मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह तथा रांची आरबीआई के डीएम शमीम अख्तर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रसाद पासवान ने कर। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉक्टर पासवान ने अतिथियों का स्वागत सम्मान उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं विद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर पासवान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन के महत्व एवं उसके सही प्रबंधन पर बल दिया। ज्ञातव्य हो कि डॉक्टर पासवान एक सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री भी है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बैंक फ्रॉड एवं साइबर क्राइम पर सभी को जागरुक करते हुए रिजर्व बैंक के कार्यक्षेत्र एवं योजनाओं पर बृहद रूप से प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों के साथ शिक्षक, शिक्षिका एवं प्रशिक्ष भी मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं के संबोधन पश्चात चलचित्र के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी एवं हेर फेर से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण क्विज रहा जिसमें रिजर्व बैंक एवं वित्तीय प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए। विद्यालय के मेधावी छात्रों ने पूर्ण उत्साह से इसमें भाग लेकर कई पुरस्कार जीते। इस अवसर पर द्वितीय आश्रम वर्ग के छात्रों द्वारा एक हास्य व्यंग आधारित लघु नाटक की भी प्रस्तुति की गई। सुस्वादु जलपान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ चार-पांच घंटे चले इस कार्यक्रम का समापन हुआ।मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक रांची शाखा के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अल्फ्रेड गिरीश तिर्की ,मैनेजर शन्नी कुमार, असिस्टेंट मैनेजर केदारनाथ राउटा तथा स्टेट बैंक आफ इंडिया के सीईओ राजेश चौधरी भी उपस्थित रहे।

Related posts