जमशेदपुर : नव वर्ष के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी सिटी कुमार शिवाशीष और एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में शनिवार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जुबली पार्क, डिमना झील, बुरूडीह डैम मऊभंडार गालूडीह, घाटशिला आदि पिकनिक स्थलों तथा पर्यटन स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण पिकनिक मनाने की अपील भी की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोगों को किसी तरह की परेशानी होती है तो वे संबंधित थाने या फिर पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और मौज-मस्ती से पिकनिक मनाएं। पुलिस उनकी सुरक्षा में हमेशा तैनात हैं। वहीं फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने हुड़दंगियों को सीधा संदेश भी दिया है कि अगर किसी भी तरह की परेशानी खड़ी की तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सभी डीएसपी और थाना प्रभारी भी मौजूद थे।