नए साल का जश्न मनाने मैथन डैम कल्यानेश्वरी मंदिर एवं पार्को में उमड़ी भीड़, सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात

 

धनबाद: नए साल 2025 की स्वागत को लेकर मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में सैलानीयों की भीड़ उमड़ पड़ी.मैथन में जहां जमकर मौज मस्ती एवं पिकनिक का आनंद उठाने पहुंचे।इस दौरान सुरक्षा को लेकर डीवीसी प्रबंधन, सीआईएसएफ के जवान, मैथन पुलिस एवं पश्चिम बंगाल के तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहें। डैम पर वाहनों के जाम को देखते हुए डीवीसी प्रबंधन ने एक जनवरी को डैम पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इसलिए सैलानियों अपनी वाहन मैथन डैम स्थित छठ घाट के समीप या स्पोर्ट्स हॉस्टल के पास ले जाकर पिकनिक का मजा उठा रहे हैं।वही माता कल्यानेश्वरी मंदिर में सुबह से ही भक्तो के भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न जगहों से नववर्ष पर पहुंचे भक्त मां से सुख शांति व समृद्धि की कामना की श्रद्धालुओं का कहना हैं कि नए साल की शुरुआत माता कल्यानेश्वरी के दर्शन कर प्रारम्भ करता हूं और माता से अपने परिवार की सुख शांति की कामना करते नजर आए।

Related posts

Leave a Comment