जमशेदपुर : नव वर्ष 2025 के आगमन पर बुधवार 1 जनवरी को टाटा स्टील द्वारा बिस्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में केक कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्र और कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से केक काटकर नव वर्ष का जश्न मनाते हुए शहर वासियों को बधाई भी दी। इस अवसर पर एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि नव वर्ष आपके और आपके परिवार में खुशहाली लेकर आए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह साल कंपनी के लिए बड़ी चुनौती है। जिस तरीके से चाइना मार्केट में सस्ते स्टील बेच रहा है। वह कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है। आगे उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने तार कंपनी में 1500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है। साथ ही आने वाले दिनों में और भी इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। इसी तरह टाटा वर्कर्स यूनियन में भी केक कटिंग का आयोजन हुआ। जहां एमडी टीवी नरेंद्रन और यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी समेत अन्य ने केक काटा। वहीं एमडी ने यूनियन के सभी सदस्यों को नव वर्ष की बधाई देते हुए साथ मिलकर का करने की बात भी कही। मौके पर टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन से राजेश राजन, टाटा वर्कर्स यूनियन से अजय चौधरी और धनंजय सिंह समेत काफी संख्या में कंपनी के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।