रांची में पत्रकारों से दुर्व्यवहार व हमला निंदनीय

 

आरोपियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी, पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं : प्रीतम सिंह भाटिया

जमशेदपुर : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने रविवार रांची प्रेस क्लब के महासचिव अमरकांत सिंह व जेजेए के कोषाध्यक्ष संजीत कुमार पर हुए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की उपस्थिति में पत्रकारों के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार हुआ, बल्कि उनपर लाठी-डंडे से हमला भी किया गया। जिसकी हम निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को चाहिए कि किसी भी जिले में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में तुरंत संज्ञान लें। पत्रकार को भीड़ का हिस्सा या आम आदमी समझने की भूल सुधारें। नहीं तो राज्य में सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे। बताते चलें कि रांची में जेजेए पत्रकार संगठन से जुड़े कोषाध्यक्ष संजीत कुमार दीपक से पार्किंग के विवाद को लेकर दिलीप सिंह व उनके साथियों ने हमला कर दिया। जहां बीच बचाव करने पहुंचे रांची प्रेस क्लब के महासचिव अमरकांत सिंह से भी दुर्व्यवहार किया गया। दुर्भाग्य यह रही कि मौके पर जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मुकदर्शक बनकर सब कुछ देखती रही। और तो और उन्होंने पत्रकारों को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई।

Related posts

Leave a Comment