एनजीओ संस्थाओं के द्वारा स्कूल पुर्व शिक्षा एवं पोषण कार्यक्रम का किया गया शुरुआत

गिरिडीह:-: आज दिनांक 12 मार्च 2024 को सामाजिक परिवर्तन संस्थान और जीव दया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल पूर्व शिक्षा एवम पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ सिंदवरिया पंचायत के डुमरिया टांड़ में पंचायत के मुखिया रामेश्वर प्रसाद वर्मा के द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पोषण के साथ स्कूल पूर्व शिक्षा को बढ़ावा दे कर बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ कर उन्हें विकास की ओर मोड़ा जा सके।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रतिदिन दुध और बिस्कुट मिलेगा तथा इसी के साथ स्लेट और पोशाक का भी वितरण संस्था के द्वारा बच्चों को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनकी माताएं और संस्था के आनन्द त्रिपाठी, जितेन्द्र महतो तथा यशवीर मुर्मू उपस्थित रहे। कार्यकर्म का समापन आनंद त्रिपाठी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Related posts