एसडीएम ने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

 

जमशेदपुर : एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार द्वारा सोमवार नीलाम पत्र वादों के निष्पादन से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस दौरान उन्होंने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि न्यायालयों द्वारा निर्गत डिटेंशन वारंट एवं बॉन्ड वारंट पर समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय से निर्गत वारंट पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित न्यायालय में यथाशीघ्र जमा करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी मोजाहिद अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, डीएसपी तथा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment