39 महीने का वेतन और पर्क्स का एरियर व नाइट शिफ्ट अलाउन्स पर 20 जनवरी को एनजेसीएस में निश्चित हो फैसला: शम्भु कुमार

बोकारो: आज दिनांक 12/01/2024 को नगर सेवा भवन के पास अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन की बैठक शम्भु कुमार अध्यक्ष की अध्यक्षता में आगामी 20 जनवरी को एनजेसीएस की बैठक के संदर्भ में हुई। संचालन करतार सामंत कार्यकारी महासचिव ने किया। बैठक में आगामी 20 जनवरी को दिल्ली में पूर्व घोषित एनजेसीएस की बैठक पर चर्चा करते हुए फेडरेशन के सदस्यो ने 39 महीने का एरियर, पर्क्स का एरियर, नाइट शिफ्ट अलाउन्स, बोनस पर अभी तक कोई फैसला नहीं होने पर चिंता जताई।

संबोधित करते हुए शम्भु कुमार अध्यक्ष ने कहा कि जिस वेज रिविज़न को जनवरी 2017 में ही हो जाना था आज 84 महीने बीत जाने पर भी जनवरी 2024 तक कर्मचारियो का आधा अधूरा ही वेज रिविज़न हुआ है। जहां एक तरफ प्लांट में उत्पादन और सेल का कैश कलेक्शन में 20 से 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियो का अधिकार जैसे कि 39 महीने का वेतन और पर्क्स का एरियर, फिटमेंट, इन्सेंटिव रिवर्ड, नाइट शिफ्ट अलाउन्स, बोनस जैसे मुद्दे पर एनजेसीएस में कोई पहल नहीं हो रही। सेल प्रबंधन और एनजेसीएस का यह दायित्व है कि कर्मचारियो को उनका अधिकार दे। प्रबंधन के द्वारा सिर्फ कर्तव्य कि बातें की जाती है और जब अधिकार देने की बात होती है तो प्रबंधन उदासीन रवैया अपना लेता है। फेडरेशन सेल प्रबंधन और एनजेसीएस में शामिल सभी नेतागण से यह मांग करती है कि आगामी बैठक में कर्मचारियो के सभी मुद्दो पर फैसला किया जाये।

बैठक में मुख्य रूप से राकेश कुमार, संतोष कुमार, बी आर सामंता, विजय राम, विशेश्वर रजवार, नबअनंदेश्वर हेम्बरम, देवेश टूडु, आनंद रजक, शिव बहादुर राम, दिलीप कुमार, लिलु सोरेन, समीर टूडु, लक्ष्मण छोरा, मुकेश कुमार, संजय अंबेडकर, राजेश कुमार, सनातन रजक, पीताम्बर बाघ, आशीष कुमार, प्रदीप मराण्डी, एस एल मांझी, संजय कुमार, नरेंद्र छतरीय, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, योगेश रविदास, सिद्धार्थ सुमन, आनंत प्रसाद मौजूद रहे।

Related posts