निजी कंपनियों का काम एनके एरिया में 20 को बन्द कराएगा मोर्चा

Md Mumtaz

खलारी: रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक डकरा अंबेडकर पार्क में हुई। बैठक में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि एनके एरिया के निजी कंपनियों एव आउटसोर्सिंग कंपनियो में रैयत विस्थापितो को रोजगार देने को लेकर सोमवार को महाप्रबंधक के साथ वार्ता हुई थी। लेकिन कोई नतीजा नही निकल पाया है। मोर्चा ने कहा कि प्रबंधन ने कई बार आश्वासन दिया है लेकिन आजतक कोई ठोस पहल नही किया गया है। वही क्षेत्र के निजी कंपनी एव आउटसोर्सिंग कंपनियो ने भी कोई ठोस पहल नहीं किया है इसलिए 20 दिसम्बर को एनके एरिया के निजी कंपनियों एव ट्रांसपोर्टिंग, आउटसोर्सिंग कंपनियो का काम पूरी तरह ठप करा दिया जाएगा। मोर्चा ने बन्दी के लिए पूरी तैयारी कर लिया है।मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता निजी कंपनियों के काम बन्द कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। बैठक में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, रंथू उरांव, जालिम सिंह, जगरनाथ महतो, रामलखन गंझू, नरेश गंझू, विनय ख़लखो, अमृत भोगता, प्रभाकर गंझु, प्रकाश महतो, शिवनारायण लोहरा, रामधारी गंझू, कमलेश तुरी, अशोक राम, सुनील यादव, श्यामजी महतो, सलामत अंसारी, आजाद अंसारी, वीरू सिंह, तौहीद अंसारी, रविन्द्र यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित थे

Related posts