असंतुष्ट होने पर कॉलेज पर एक करोड़ और प्राचार्य पर लगेगा 5 लाख का जुर्माना

– बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर एनएमसी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज को किया शो कॉज, 15 दिनों में मांगा जवाब

जमशेदपुर : बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज को शो कॉज नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। वहीं जवाब से असंतुष्ट होने की स्थिति में कॉलेज पर एक करोड़ रुपए के साथ साथ प्राचार्य पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। जिसे लेकर खलबली मची हुई है। साथ ही शो कॉज का रिपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार प्राचार्य डॉ केएन सिंह ने सभी वरीय चिकित्सकों की एक बैठक भी बुलाई। जिसमें अस्पताल अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार और उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी भी उपस्थित रहे। बैठक में प्राचार्य काफी सख्त भी नजर आएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद आपकी लापरवाही सामने आई है। जिससे कॉलेज की बदनामी राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है और जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर अब किसी भी चिकित्सक की लापरवाही सामने आती हैं तो उसके खिलाफ सख्ती के साथ-साथ सीधे कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि फरवरी माह से सभी चिकित्सकों की बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच नियमित तौर पर होगी। इस दौरान जिसका जितने दिन का हाजिरी मिलेगा उसे उतना ही वेतन पास किया जाएगा। अब तक चिकित्सक बायोमेट्रिक मशीन खराब होने का बहाना बनाते हुए वेतन उठाते रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि अब यह चलने वाला नहीं है। कुछ चिकित्सकों के लिए ही मशीन क्यों खराब हो जाती है। जबकि अधिकांश चिकित्सकों का हाजिरी उसी मशीन से बनता है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए वहां के चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मगर यहां जिस तरह से चिकित्सकों का रवैया है, उससे पीजी व एमबीबीएस सीट कम होने का भी खतरा मंडराने लगा है। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष चिकित्सक मौजूद थे। बताते चलें कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए शो कॉज होने वाले चिकित्सकों में डॉ सीमा कुमारी, डॉ लक्ष्मण लाल, डॉ सोनिका भारद्वाज, डॉ मंजू कुमारी चौधरी, डॉ एमएम जमाल, डॉ बी झा, डॉ हमीद रजा खान, डॉ योगेश, डॉ अमित गुप्ता, डॉ विभास चंद्र, डॉ शिव प्रसाद, डॉ केशव, डॉ कुमार नरेंद्र चंद्र, डॉ रवि वर्मा, डॉ कपाक मंडल, डॉ दिव्यांका कुमारी, डॉ सौम्या झा, डॉ रीमा कुमारी, डॉ अमृता सिंह सरदार समेत अन्य का नाम शामिल है।

Related posts