झारखंड की दो कोयला खानों को एक साल में चालू करने की योजना

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी ने झारखंड की दो कोयला खानों को एक साल में चालू करने की योजना बनायी है। कोयला मंत्रालय ने  कंपनी को झारखंड के हजारीबाग जिले में रोहने और तोकिसुद उत्तर कोयला ब्लॉक आवंटित किए थे।  कंपनी पहले इन खानों का विकास करेगी। इन खानों से एक साल में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की योजना है।  एनएमडीसी दोनों खानों के लिए साझा बुनियादी ढांचा तैयार कर सकती है क्योंकि इनके बीच की दूरी सिर्फ दस किलोमीटर है। रोहने कोयला ब्लॉक में खनन योग्य कोयले का अनुमानित भंडार 19.1 करोड़ टन है। कंपनी की योजना यहां से सालाना 80 लाख टन तथा तोकिसुद उत्तर कोयला ब्लॉक में खनन योग्य भंडार 5.2 करोड़ टन है। कंपनी की योजना इस ब्लॉक से सालाना 23.2 लाख टन खनन की है। इन कोयला ब्लॉकों के साथ इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी अब कोयला क्षेत्र में भी उतर गई है।

सूत्रों ने बताया कि एनएमडीसी लिमिटेड को झारखंड में टोकिसूद और रोहने कोयला  ब्लॉकों के आसपास भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिए जाने की उम्मीद है, जिससे वह ब्लॉकों का विकास शुरू कर सकेगी और 2025-26 तक कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर सकेगी

Related posts

Leave a Comment