बड़कागांव के ट्रैक्टर एवं हाईवा संघ का बालू हड़ताल
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव में ट्रैक्टर यूनियन की बैठक हुइ. बैठक में बड़कागांव के सभी ट्रैक्टर मालिक भारी संख्या में उपस्थित थे. बैठक रूप में मुख्य उसे निर्णय लिया गया कि 15 नवंबर से ट्रैक्टर हड़ताल पर रहेंगे. बालू के लिए एक भी ट्रैक्टर हजारीबाग नहीं जाएगा. उक्त बैठक में उपस्थित सभी ट्रैक्टर मालिकों ने बारी–बारी से अपनी समस्याओं को रखा. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि बालू का चालान नहीं मिलने की वजह से सभी ट्रैक्टर का परिचालन पूरे तरह से ठप हो गया है. साथ ही बड़ी गाड़ियां के चलने से बाजार खराब हो गया है. इन सभी समस्याओं के वजह से भुखमरी का का कगार आ गया है. साथ ही जो भी ट्रैक्टर फाइनेंस से खरीदा गया है. उनकी नीलामी की स्थिति बन गई है. बैठक में अंकित राज ने कहा कि सभी समस्याओं के लिए यूनियन के साथ मिलकर सभी समस्याओं को जल्द ठीक कर लिया जाएगा. मौके पर धर्मेंद्र प्रसाद, मोहित दांगी, कृष्ण कुमार, ऋषि कुमार, सुरेंद्र कुमार, संदीप कुमार पासवान, दीपू कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, मंतोष कुमार, नरेश कुमार, शंकर कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, लालमणि महतो, रामदेव कुमार, निरंजन ठाकुर, जोगेंद्र कुमार, कुलेश्वर साव, उपेंद्र कुमार, संतोष कुमार साव, बजरंग कुमार, अर्जुन महतो, धनराज महतो, डिगेश्वर कुमार महतो, टुकन साव, कुलेश्वर महतो, कार्तिक महतो, प्रकाश कुमार, केसर महतो, राकेश राम, देवानंद कुमार, शिवलाल कुमार, उपेंद्र कुमार दांगी सहित कई लोग मौजूद थे.