जाम मुक्त शहर बनाने में अपनी परस्पर भागीदारी निभायें शहरवासी – एसडीएम
जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जमशेदपुर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर लगातार तीसरे दिन एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट गोलचक्कर से बंगाल क्लब होते हुए साकची गोलचक्कर तक एवं कलेक्ट्रेट गोलचक्कर से जुबली पार्क के रास्ते में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 70 वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। जिसमें दो व चार पहिया और ऑटो शामिल थे। मौके पर उन्होंने कहा कि शहर को जाम मुक्त रखने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और स्थिति पहले से बेहतर हुआ है। लेकिन और सुधार की आवश्यकता है। शहरवासियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सड़कों या नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करनी चाहिए। जिससे आवागमन में परेशानी हो। जाम के प्रमुख कारणों में सड़कों पर वाहन पार्किंग या नो पार्किंग जोन में पार्किंग है। लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव की जरूरत है। जिला प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं है। बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे उचित पार्किंग स्थलों में ही वाहन लगायें। जांच अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर साकची, डीआरएसएम प्रकाश गिरी समेत अन्य शामिल थे।