भाजपा के बागी नेता विकास सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे डीसी ऑफिस

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे भाजपा के बागी नेता मानगो निवासी विकास सिंह ने अंततः बुधवार जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन डीसी ऑफिस में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ो समर्थक भी मौजूद थे। इससे पूर्व उन्होंने मानगो डिमना चौक स्थित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने समर्थकों के साथ रैली की सकल में साकची स्थित आम बगान मैदान पहुंचे। जहां पहले से भी समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे। जहां पहुंचकर उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने संबोधन में कहा कि असली भाजपाई वे है और उन्होंने लगातार 25 वर्षों से मानगो क्षेत्र में भाजपा को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कभी भी अपने निजी स्वार्थ या फिर कुर्सी के लिए पार्टी के प्रधानमंत्री को डिटर्जेंट और गृह मंत्री को लॉन्ड्री नहीं कहा। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई वर्तमान विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता से है। 2019 विधानसभा चुनाव में बन्ना गुप्ता विधायक बनने के साथ साथ मंत्री भी बन गए। जिसके बाद से उन्होंने अनगिनत अनैतिक कार्य किए हैं‌। कोरोना काल के दौरान आपदा को अवसर में बदलते हुए मंत्री जी ने ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के पैसे से बहरागोड़ा में 170 एकड़ जमीन पर शानदार फार्म हाउस बनवाया है। अपने निजी स्वार्थ के लिए मंत्री जी ने फुटपाथी दुकानदारों को सड़क पर ला दिया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए मंत्री जी ने अपनी पत्नी, भाई, भतीजा और बेटे को मिनी मंत्री बना दिया है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक महिला के साथ खुलेआम अश्लीलता फ्लाई और जब मामला प्रकाश में आया तो उसे दबाने के लिए एसएफएल जांच की बात कहकर रांची भिजवाने के बाद कहलवा दिया कि मशीन खराब है। वहीं कदमा में टाटा स्टील की जमीन पर आम लोगों के लिए बने रास्ते को अवरुद्ध कर उसमें अपना आलिशान मकान बनवा लिया। साथ ही कदमा नील सरोवर तालाब की घेराबंदी कर भाई को करोड़ों रूपए की जमीन एलॉट करवा दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता लोकतंत्र की हत्या कर अपने मतदाता से राजा जैसा बर्ताव करते हैं। वे लगातार 5 वर्षों से मंत्री के विरुद्ध हमलावर रहे हैं और जिसका खामियाजा भ उन्हें भुगतना पड़ा है। मंत्री के दबाव में जिला प्रशासन ने उनपर दर्जनों मुकदमे भी दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की दिशा में मंत्री ने कुछ नहीं किया है। जो लोग जयश्री राम का नारा लगाकर हिंदूवादी काम करते हैं उन्हें मंत्री के इशारे पर जेल में डाल दिया जाता है। इन पांच सालों में ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब मंत्री के इशारे पर उनके गुर्गे उन्हें गालियां नहीं दी हो।

वहीं कदमा स्थित रंकिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर कदमा प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवा गाजे बाजे के साथ रैली की सकल में निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए निकले। इस दौरान युवा विकास सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। रैली में करीब 25 टेंपो, एक बस और 150 बाइक भी शामिल थे। मौके पर राजू मौर्य, तरुण, मोही, राकेश, सनी कुमार झा, सूरज, चंदन मुखी, सनी मुखी, गोरक, कोटा, रिशु, गड्डी, रवि नाथ मछुआ, लाल, आशीष, गौतम मुखी, गणेश, सागर, बाबू मुखी, चंद्रमुखी, दिलीप ठाकुर, राज खान, बिट्टू खान, टिंकू, शक्ति विभार और बबलू नायक समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts