जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने किया नामांकन

 

जमशेदपुर:  विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने गुरुवार अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नामांकन पत्र अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने स्वीकार किया। सरयू राय ने ठीक 12.45 बजे नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने गुरुवार की सुबह टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर (केबुल टाउन) बेल्डीह काली मंदिर, बिस्टुपुर गोस्वामी तुलसीदास मंदिर और शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। जिसके बाद वे नामांकन दाखिल करने के लिए अपर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचे और जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, नित्यानंद सिन्हा, नुपुर चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार, हरेंद्र पांडेय, पंचम जंघेल, अजय भलोटिया, संजय कुमार सामंता, अमरेंद्र मल्लिक समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts