भाजपा के उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने विश्रामपुर विधानसभा से किया नामांकन

 

मंदिर में पूजा अर्चना कर किया चुनाव अभियान का शुरुआत

 

मेदिनीनगर: विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया। रामचंद्र चंद्रवंशी अपने हजारों समर्थकों के साथ सुबह में अपने घर से निकल कर मेदिनीनगर सूदना गायत्री मंदिर रोड पहुंचकर वहा पर स्थित देवी मां के मंदिर में पूजा अर्चना किया।वहाँ पूजा-अर्चना कर चुनाव अभियान का शुभारंभ किया। मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद वह निर्वाचन कार्यालय की ओर रवाना हुवे।इस मौके पर उनके साथ कई प्रमुख नेता और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।भाजपा पार्टी के समर्थकों का उत्साह देखने लायक था।जो जगह-जगह पार्टी के झंडे और नारों के साथ रामचंद्र चंद्रवंशी का स्वागत कर रहे थे।नामांकन के बाद रामचंद्र चंद्रवंशी जनता से मिलकर अपनी योजनाओं और वादों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार पर होगा। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा में विकास की जो भी स्वरूप देखने को मिल रहा है वह जनता के सहयोग को गति देकर उन्होंने ही धरातल पर उतारा है। जब भी मौका मिला क्षेत्र हित के लिए आगे बढ़कर उन्होंने कार्य किया है। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता अपार मतो से जीताकर हर बार विधानसभा भेजते रही है। इसबार भी लोगों का अपार समर्थन मिलेगा ऐसा पूरा विश्वास है। एक बार फिर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका पार्टी ने दी है। जनता के आशीर्वाद से वे क्षेत्र के अधूरे काम भी पूरा करेंगे।बता दे की पलामू में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, और इस नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल और गर्म हो गया है।मौके पर विक्की चंद्रवंशी, शैलेंद्र कुमार शैलू, अमित चंदेल, रंजीत कुमार चंद्रवंशी सहित कई गन्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts