जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से बन्ना गुप्ता ने किया नामांकन, सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे डीसी ऑफिस

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडी गठबंधन सह कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी वर्तमान विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन डीसी ऑफिस में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। जहां वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान डोल नगाड़े की आवाज भी गुंज रही थी। इससे पूर्व उन्होंने साकची स्थित आम बगान मैदान में एक सभा को संबोधित भी किया। जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा झारखंड राज्य का भला नहीं चाहती है। उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सलाखों के पीछे भेज दिया था। क्योंकि वे राज्य की भलाई का काम कर रहे थे। इतनी बार सत्ता होने के बावजूद भाजपा ने कभी इस राज्य का भला नहीं किया और जो करना चाहते हैं उन्हें भी एजेंसियों के नाम पर डराती है। मगर हर डरने वाले नहीं हैं। एक बार फिर से राज्य में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी और जो विपक्षी के मुंह पर तमाचा होगा। उन्होंने अपने समर्थकों से विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लेने की बात भी कही।

Related posts