ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने यात्रियों को उनका आईडी कार्ड पहना कर किया रवाना
मेदिनीनगर : शहर की पहली टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी घुमानेवाला डॉट कॉम की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी केदारनाथ की यात्रा कराने के लिए गुरुवार की रात को बस अपने यात्रियो को लेकर रवाना हुई।
ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने श्रद्धालुओं को उनका आईडी कार्ड पहना कर और हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किए , साथ ही पलामू में अमन – चैन बनाए रखने के लिए प्रार्थना करने के लिए बोले, ये तीर्थ यात्रा की गाड़ी काशी विश्वनाथ, अयोध्या राम मंदिर , हरिद्वार, ऋषिकेश के रास्ते होते हुए यमुनोत्री, गंगोत्री , केदारनाथ , बद्रीनाथ के साथ साथ नैनिताल नैना देवी की दर्शन कराते हुए वापस डाल्टनगंज लौटेगी! दूसरी गाड़ी सितम्बर माह में फिर से रवाना होगी जिसकी बुकिंग अभी से ही शुरू हो चुकी है , सावन के महीने में देवघर के लिए भी गाड़ी रवाना होगी वो भी मात्र 1600/- रुपए में बुकिंग के लिए या अधिक जानकारी के लिए आप 7004987985 पर संपर्क भी कर सकते है।