नीलांबर पीतांबर सनशाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल जामडीह में अमर शहीद नीलांबर पीतांबर का 166वा शहादत दिवस मनाया

Md Mumtaz

खलारी: जामडीह स्थित नीलांबर पीतांबर सनसाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में अमर शहीद नीलांबर पीतांबर के 166वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल निदेशिका अनिता गंझू ने अमर शहीद नीलांबर पीतांबर का विधिवत पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दिया। जिसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं और बच्चों ने भी बारी बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित विद्यालय निदेशिका अनिता गंझू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन अमर शहीद नीलांबर पीतांबर को अंग्रेजी हुकूमत ने मौत की सजा दी थी। जिन्होने देश की आजादी के लिए जंग छेड़ दी थी और अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। उन्होंने बताया कि सन् 1857 के सिपाही विद्रोह काल में अंग्रेजों के विरुद्ध गोरिल्ला युद्ध किया था। यह आक्रमण इतना विकराल था कि अंग्रेजों की फौज भी इनके आगे नतमस्तक हो गई हालांकि, बाद में एक साजिश के तहत इन्हें पकड़कर बिना केस चलाए ही ब्रिटिश सरकार ने 28 मार्च 1859 को लेस्लीगंज में दोनों सहोदर भाइयों को फांसी दे दी। कहा कि हम सभी को शहीद नीलांबर-पीतांबर से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलने को अग्रसर होना चाहिए। मौके पर अनिता कुमारी, अनिता तिग्गा, सुनिता टोप्पो, शबा रहमत, रीता देवी, निराशो देवी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

Related posts