मनीष कश्यप पर लगा NSA हटा:मदुरै कोर्ट से यूट्यूबर को मिली राहत, जानिए कब तक होगी जेल से रिहाई

पटना. तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में जेल गए यूट्यूबर मनीष कश्यप को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। तमिलनाडु के मदुरै की एक अदालत ने बिहार मूल के मनीष कश्यप को जमानत दे दी है। साथ ही उन पर लगाया गया एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी हटा लिया गया है. कश्यप पर प्रवासियों के फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था. आज की कार्यवाही में कोर्ट ने इस मामले में अंतिम सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका के जवाब में उन्हें हाई कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. हालाँकि, मनीष कश्यप के वकील ने कहा है कि वे अदालत से लिखित आदेश प्राप्त होने के बाद ही इस मामले पर टिप्पणी कर सकते हैं, जो शाम 5 बजे जारी होने की उम्मीद है।

Related posts