पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: नगर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जयंती मनाई। एबीवीपी के नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान से अवगत कराया और कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूूंगा ये कोई सामान्य शब्द नहीं हैं। ये वे शब्द हैं जिन्होंने एक समूचे देश को ऊर्जा से लबरेज कर दिया था।
भारत की आजादी के आंदोलन के दौरान उन्होंने युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट करके लड़ने की नई प्रेरणा दी थी। न केवल भारत, बल्कि बाहर भी हमें देश की आजादी की लड़ाई को कैसे आगे ले जाना है, नेताजी ने उस समय इसकी गजब रणनीति तैयार की थी। आज उसी का परिणाम है कि जब हम भारत के बाहर जाते हैं तो बहुत सारी जगहों पर हमें नेताजी से जुड़े स्थल भी देखने को मिलते हैं। वही विश्वविद्यालय संयोजक बम भोला उपाध्याय ने बताया कि जब देश का शासन तंत्र अंग्रेजों के अधीन था तो देश के युवाओं को देश के लिए मर मिटने के संकल्प के लिए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे के साथ नेताजी ने आह्वान किया था। आज भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना करके शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहा है। आज के युवाओं को भारत के लिए करने की नहीं देश के लिए जीने की आवश्यकता है,वर्ष 2047 में जब हम सभी अपनी आजादी का शताब्दी वर्ष मनाए तो उसे समय का भारत एक विकसित भारत हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन में सहयोग करते हुए आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत के संकल्प के साथ, नारी सशक्तिकरण, जातिवाद एवं धर्मभेद से मुक्त भारत एक भारत सशक्त भारत की प्रेरणा से युवाओं को देश के पुनर्निर्माण, पुनरुत्थान के दिशा में आगे बढ़ाना है।नेताजी भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक रहे हैं। नेताजी ने युवाओं का आह्वान करते हुए देश की आजादी की लड़ाई को प्रखरता के साथ बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम में पूर्व विश्वविद्यालय संयोजक एवं जिला समिति के सदस्य राहुल मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत, सुमित पांडे, विभाग संयोजक अमित साहा महाविद्यालय अध्यक्ष आनंद भंडारी, अमरीश, जिला समिति के सदस्य विशाल भक्त उपस्थित रहे।