धनबाद: राष्ट्रीय जनजाति आयोग, भारत सरकार, की माननीय सदस्य डॉक्टर आशा लकड़ा ने रविवार को सर्किट हाउस में विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान करने का निर्देश दिया।बैठक संपन्न होने के बाद माननीय सदस्य ने कहा कि आयोग ने आदिवासी समाज की सुरक्षा एवं संरक्षण का निर्देश दिया है। इस सिलसिले में आज धनबाद के विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को आर्थिक विकास से जोड़ना है। समाज की सांस्कृतिक धरोहर को बचाना है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पदाधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली है। साथ ही आदिवासी सामाजिक संगठनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए निर्देश दिया है।इस क्रम में संगठन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत कराया। माननीय सदस्य ने उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।बैठक में माननीय सदस्य डॉक्टर आशा लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावा विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।