एनटीपीसी का 49वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मना

वित्तीय साल 2023-24 मे कर्णपूरा प्लांट से 2983 मेगा युनिट बिजली देश को समर्पित: जीएम

टंडवा: एनटीपीसी नार्थ करणपुरा में एनटीपीसी के 49वा स्थापना दिवस धूम-धाम से उत्साह व साथ मना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख स्वपनेन्दु कुमार पांडा ने कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना के प्रशासनिक भवन प्रागंण में एनटीपीसी ध्वज को फहराने के साथ किया।

एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया तथा एनटीपीसी ध्वज को सीआईएसफ की टुकड़ी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने अपने उदघोषण में प्रेरणादायक संबोधन मे एनटीपीसी की राष्ट्र निर्माण में भूमिका व प्रतिबद्धता को दोहराते हुए निरंतर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किया।

परियोजना प्रमुख स्वपनेन्दु कुमार पांडा ने नॉर्थ करणपुरा प्लांट के वर्ष की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि नॉर्थ करणपुरा यूनिट से वित्तिय वर्ष 2023-24 में दिनांक 06 नवम्बर तक लगभग 2983.58 मेगा यूनिट उत्पादन किया है। इसके पूर्व सामारोह मे एनटीपीसी के अधिकारियों के ऑटोडोरियम में एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के भाषण का एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय से लाइव प्रसारण के संदेश भी सुना। इस अवसर पर परियोजना स्तर पर इंट्रा रिजनल पावर क्यूज प्रतियोगिता के विजेता पुरूस्कृत किये गये।

एनटीपीसी 49वें स्थापना दिवस पर नॉर्थ करणपुरा में नैगम सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत चतरा की राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज शोभा कुमारी को 2,94,000/- का राईफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जो एनटीपीसी की अपने आस पास के प्रतिभाओं को प्रेरणा देकर आगे बढ़ने में मदद करने एवं प्रोत्साहित करने के प्रति वचनबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर एनटीपीसी के प्रभावित गाँवों के उन बच्चो जिन्होने दसवी एवं बारहवी के कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था ऐसे 17 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं छात्रवृती देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना जीएम ने की।

कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन विभाग में प्रमुख अनिल कुमार पावला ने सभी उपस्थित लोगो का हार्दिक धन्यवाद व कृतज्ञता व्यक्त किया।

Related posts