टंडवा: नौ दमकल टीम की तत्परता से एनटीपीसी के पावर प्लांट मे एक बडी हादसा टल गयी। एनटीपीसी के अधिकारियो की माने तो छह बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। जानकारो की माने तो भेल कंपनी के सात नंबर यार्ड मे यह आग फैली थी। पर जिस प्रकार शुक्रवार की दोपहर हवा की रफ्तार चल रही थी यदि समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो पावर प्लांट भी चपेट मे आ सकता था। प्लांट के सीजीएम एस के पाडा के सूझबूझ से हादसा टल गयी। अनुमान लगाये कि एक बजे दिन आग पकडी और शाम छह बजे तक
धूआ उठता रहा। बताया गया केबल तार के बंडल और टर्बाइन के आयल मे आग लगने से भयंकर रूप लिया। इसका नुकसान करोडो मे कहे तो गलत नही होगा। एनटीपीसी के अधिकारियो की माने तो आग लगने के कारणो की जाच के लिये एक टीम गठित की गयी है।