टंडवा: बिनय कुमार सिन्हा- देश की महारत्नम कंपनी एनटीपीसी के कर्णपुरा पावर प्लांट मे आग कैसे लगी इस पर अधिकारी गहन जांच पडताल कर रहे है। पर प्रथम दृष्टया जो संभावना को बल दे रहा है उसमे सिगरेट या बीडी पीने की चाहत ने प्लांट बना रही है बीएचईएल कंपनी के लगभग 30 करोड़ का नुकसान पहूचाया है। ऐसी संकेत दिल्ली से जांच मे आये अधिकारी दे रहे है। लोगो का मानना है कि प्लांट मे लगभग दो हजार से अधिक कामगार काम करते है। संभावना है कि कोई वर्कर बीडी या सिगरेट पीने के बाद भेल कंपनी के स्टाक यार्ड के आसपास फैले सूखे घास-फूस मे बीडी फेक दिया होगा। जिसके कारण चिंगारी शोला मे तब्दील हो गयी। जानकारो की माने तो सूखे घास-फूस से ही आग की लपटे स्टाक यार्ड मे पसरा है। कुछ वर्करो का कहना है बीडी या सिगरेट का बल इस बात से भी मिल रहा है कि आग लगे स्टाक यार्ड के आसपास सरिया कटिंग या जोडाई का काम शुक्रवार को नही चल रहा था। इस मामले मे भेल कंपनी के डायरेक्टर तजिंदर गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हिन्दुस्तान के सवाल पर कहा कि एक्जेक्ट तो कुछ कहा नही जा सकता पर संभावना जरूर है कि बीडी के कारण आग ने विकराल रूप लिया। उन्होने कहा कि क्षति का आकलन चल रहा है पर संभव है कि 25 से 30 करोड का नुकसान हुआ होगा।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...