बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्या को लेकर झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिले युवा नेता शाहिद उर्फ सोनू

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के एनटीपिसी के अधिन खनन का कार्य कर रही त्रिवेणी सैनिक के द्वारा स्थानीय रैयत विस्थापित लोगों को 300 बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके मुकर गए सभी युवाओं का रिज्यूम लेकर दिल्ली ऑफिस को का चक्कर लगाना पड़ रहा है एवं सरकार के वादे के अनुसार स्थानीय लोगो को 75% रोजगार को लेकर भी कंपनी के द्वारा कोई प्रतिक्रिया देखने को नही मिल रहा है एवं कंपनी त्रिवेणी सैनिक के अधीन त्रिवेणी अपैरल्स गारमेंट में 220 महिलाओं को बिना नोटिस दिए रोजगार से हटा देने को लेकर भी चर्चा की गई। एनटीपीसी के अधीन जितने भी कंपनी है स्थानीय रैयत एवं विस्थापित युवाओं को रोजगार के नाम पर ठकने का काम कर रही है। इन सभी समस्याओ को लेकर युवा नेता ने माननीय मंत्री से मांग किया है कि पहले विस्थापित एवं रैयत को नौकरी में रखा जाए उसके बाद बाहर के लोगों को रोजगार देने का काम करें। सभी एनटीपीसी के सभी अधीन कार्य कर रहे, पतरातु थर्मल पावरप्लांट के भी युवाओं को वेतन को लेकर चर्चा किए एवं राज्य सरकार के नितिन मजदूरी देने का काम करें ।एनटीपीसी थर्मल पावर कंपनी इन सभी समस्या को सुनकर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा हर समस्या का समाधान होगा अगर कंपनी अपना मनमानी करती है तो उस पर कमेटी बनाकर जांच किया जाएगा एवं जिला के श्रम नियोजन पदाधिकारी को भेजकर जांच करवाने का काम किया जाएगा।

Related posts