एनटीपीसी से उपेक्षा का दंश झेल रहा है ग्राम देवता स्थल

टंडवा: टंडवा के हजारो लोगो के आस्था और विश्वास का केंद्र गांवा देवती अर्थात ग्राम देवता स्थल एनटीपीसी से पूरी तरह उपेक्षित है। जिस ग्राम देवता स्थल पर हर रोज लोग पूजा पाठ करते है और अपनी मनोकामना पूरी करते है ।वह जगह दस साल से उपेक्षित है। दरअसल टंडवा के ग्राम देवता स्थल को एनटीपीसी ने अधिग्रहण कर लिया है। वहा पूजा पाठ के लिये एनटीपीसी प्रबंधन ने तो रोक तो नही लगाया । पर आस्था और विश्वास के स्थल को सुन्दरीकरण नही करने से लोग खासे नाराज है। बताया गया कि उक्त पूजा स्थल को दस साल बाद भी एनटीपीसी ने न तो दूसरी जगह शिफ्ट कर पाया और न इसे सुन्दरीकरण किया। जानकार बताते है कि उक्त स्थल की आस्था इतनी है कि धान की खेती आरंभ होने से पहले किसान गांवा देवती स्थल मे पूजा करते है। इस गांवा देवती स्थल पर अटूट आस्था रहने वाले कहते है कि सुन्दरीकरण न करने के कारण एनटीपीसी पर बार बार बिपदा आ रही है। देखते ही देखते 30 करोड के मेटरियल आग के हवाले हो गयी।

Related posts