वनांचल कालेज को एनटीपीसी प्रबंधन ने दिये क्रिकेट कीट

टंडवा : क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने और खेलाडियो को उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से एनटीपीसी परियोजना के टंडवा ईकाई प्रबंधन ने सीएसआर मद से वनांचल महाविद्यालय को क्रिकेट कीट मुहैया करवाया है। लम्बे समय बाद पहली मौका है जब परियोजना प्रमुख एस के पांडा ने ऐसा कदम उठाया है। इस क्रिकेट सेट मे जर्सी, टोपी व टेनिस बॉल, बैट आदि दिये गये हैं। एचआर प्रमुख अनिल चावला ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक दोनों का विकास होता है। इससे युवाओं में अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा, सहयोग, त्याग व समर्पण जैसे गुणों की वृद्धि होती है, जो सर्वांगीण विकास के लिए अत्यावश्यक हैं। विद्यार्थियों के उपरोक्त गुणों की महत्ता और भी बढ़ जाती है। इस अवसर पर सीनियर मैनेजर (आरएंडआर) रघुवीर मीणा, सीएसआर अधिकारी एनए शिपो, प्रो. प्रमोद कुमार पाठक, प्रो. प्रफुल्ल पांडेय, प्रो. नवल प्रसाद, विजय राम समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts