जुगरा पहुंची विधायक अंबा प्रसाद, कंपनी के कार्य को रुकवाया गया

सांसद महोदय केंद्र सरकार की कंपनी के जनविरोधी नियमों में संशोधन करवा रैयतो को न्याय दिलवाए : अंबा प्रसाद

संजय सागर

बड़कागांव: विधायक अंबा प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के जुगरा के प्रभावित इलाके पहुंचकर जबरदस्ती कार्य कर रहे कंपनी प्रबंधन को खरी खोटी सुनाते हुए तुरंत काम रुकवाने को कहा.

विदित हो कि बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जुगरा में कंपनी द्वारा बगैर ग्रामीणों की सहमति के जबरदस्ती कार्य किया जा रहा था एवं विधायक अंबा प्रसाद को सूचना मिलने पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से निकलकर सीधा जुगरा पहुंची. विधायक ने कहा कि ग्रामीण परियोजना के विरोध में है उनका किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है बलपूर्वक कंपनी कार्य कर रही है जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. केंद्र सरकार की कोल खनन परियोजना यहां के स्थानीय लोगों का शोषण कर रही है एवं उनका हक मार रही है . सांसद जयंत सिन्हा जी केंद्र सरकार की कंपनी के जनविरोधी नियमों में संशोधन करवा रैयतो को न्याय दिलवाए. यहां की महिलाओं एवं बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त युक्त नहीं है. विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की एवं कहा कि मैं शुरुआत से ही रैयतों के हित के लिए सदैव 24 घंटे मैं एवं मेरा पूरा परिवार खड़ा है. आज लगभग 50 से अधिक मुकदमे हमारे परिवार के ऊपर दर्ज है। स्थानीय रैयतवी बिना किसी दोष के कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार की परियोजना एनटीपीसी अधिकारियों के माध्यम से बलपूर्वक खनन कार्य करना चाहती है. और इस मामले पर केंद्र सरकार से संपर्क स्थापित करने वाले माननीय को विशेष ध्यान की आवश्यकता है क्योंकि सारा निर्देश केंद्रीय कोयला मंत्रालय से अधिकारियों को मिलता रहा है उनके दबाव में ही कंपनी प्रबंधन लोगों के साथ ज्यादती कर रही हैं. विधायक ने कहा कि इस प्रकार की ज्यादती ग्रामीणों के साथ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं कंपनी प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा .

Related posts