युनिट टू से एनटीपीसी बिजली उत्पादन शीघ्र करेगा:जीएम

टंडवा: एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। स् मुख्य महाप्रबंधक स्वपनेन्दु कुमार पंडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं डीजीआर सुरक्षा दल ने सलामी दी। उन्होने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परिवार को आउटडोर स्टेडियम उडान से संबोधित किया।

 

जीएमश्री पंडा अपने संबोधन में नॉर्थ कर्णपुरा के विगत वर्ष की उपलब्धियों को साझा करते सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी। और कहा कि एनटीपीसी आने वाले दिनों में युनिट टू से विद्युत उत्पादन कार्य शीघ्रता से पूर्ण करेगा। यह भी कहा कि कर्णपुरा प्लांट के यूनिट1 से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18 जनवरी तक लगभग 4068.17 मेगा यूनिट बिजली उत्पादन किया है। इसके लिए सभी वर्गों को धन्यवाद और आभार जताया। इसके पूर्व उड़ान स्टेडियम मे

केऔसुब फायर विंग ने अपनी अग्निश्मन उपकरणों से तिरंगे रंग के पानी की बौछार बरसाये एवं आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे भी उड़ाये गये। केऔसुब बलों के द्वारा रीफलेक्स सुटिंग, राईफल ड्रील का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने सराहा। साथ ही डीएवी स्कूल के बच्चों ने झारखंड,बिहार, पंजाब और बंगाल की झांकी मनमोहक नृत्य के साथ प्रस्तुत की। कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जीएम ने मेरीटोरियस पुरूस्कार प्रदान किया। साथ ही अन्य कार्यक्रमों के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरूस्कार भी प्रदान किये। परेड में भाग लेने वाले केऔसुब के टुकड़ी को स्मृति चिन्ह भी मिले।

 

कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार चावला ने सभी उपस्थित लोगो का हार्दिक धन्यवाद व कृतज्ञता व्यक्त किया।

Related posts