टंडवा में एनटीपीसी और सीसीएल ने मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

टंडवा: महात्मा गांधी के जन्म दिन के एक दिन पहले रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् एनटीपीसी और सीसीएल के अधिकारियों ने औद्योगिक नगरी टंडवा के मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्लांट के परियोजना प्रमुख एस के पांडा के नेतृत्व में अधिकारियों ने टंडवा बाजार के दूर्गा मंदिर परिसर मे झाड़ू लगाकर साफ सफाई की।

वही सूर्य मंदिर परिसर में सीसीएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक किसुन दास ,जीएम अमरेश कुमार, सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट विकास प्रसाद के नेतृत्व में जवानों ने परिसर को साफ सफाई की।वही मगध के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ के नेतृत्व में अधिकारियों ने बचरा स्थित कार्यालय परिसर को साफ सफाई किया। जबकि धनगडा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ने अपने गांव में साफ सफाई किया।

इस अभियान के बाद विधायक ने कहा कि हर नागरिक एक घंटा समय निकाल कर अपने घर के आस पास सफाई करें तो देश हमेशा स्वच्छ रहेगा। फोटो: मंदिर परिसर में स्वच्छता करते विधायक और जीएम

Related posts