हजारीबाग: एनटीपीसी कोल परियोजना से कोयला ढुलाई के लिए जोरदाग से लबनिया मोड़ तक सड़क निर्माण के लिए मंगलवार को रैयतों, एनटीपीसी अधिकारी व प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इसकी अध्यक्षता पचड़ा पंचायत मुखिया महेश प्रसाद ने की। वार्ता में कोयला ढुलाई के लिए दो किलोमीटर कच्ची सड़क निर्माण कार्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
रैयतों ने रैयती जमीन पर सड़क ना बनाकर जीएम लैंड जमीन पर सड़क बनाने क सहमति दी। एनटीपीसी के अधिकारियों ने सहमति जताते हुए फिर से सड़क का रूट चार्ट जल्द तैयार कर सड़क का कार्य शुरू करने की बात कही। इस मौके पर अंचलाधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल, कांग्रेस नेता प्रेम रंजन पासवान, वार्ड सदस्य कन्हैया माली सहित भू-रैयतों व एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद थे।