एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में चला मतदान जागरूकता अभियान

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 25 मई को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। इसी कड़ी में शनिवार गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं संस्थान से जुड़े हर सदस्य को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अभियान का आयोजन प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय के नेतृत्व में किया गया। साथ ही मतदान के लिए आयोजित जागरूकता अभियान में सर्वप्रथम प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों से 25 मई के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एक सफल प्रजातंत्र के लिए हर एक वोट जरूरी है। इसलिए इस दिन अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इसी तरह अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का सतत: प्रयास करें। वहीं मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम निबंधन जरूरी है। मतदान को लोकतंत्र की खूबसूरती बताते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि को चुन सकते हैं और जो हमारे हक में नीति या कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने में सरकार को भी सहूलियत प्रदान करती है। वहीं जिन विद्यार्थियों का अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है, वे फॉर्म 6 (ए) भरकर अपना आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। जिसके बाद वे मतदान कर सकते हैं। इस अवसर पर एन शिवा प्रसाद द्वारा भी मतदान से संबंधित स्वीप की पूरी जानकारी छात्रों से साझा की गई। मौके पर दीपक सरकार, वरुण कुमार, नकुल कुमार, मंजुला, प्रीति आचार्य, पंकज कुमार गुप्ता, हरेश मंजर समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts