जमशेदपुर : सही दिशा में की गई मेहनत का अंतिम परिणाम सफलता ही होता है और जिसे गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के छात्रों ने सिद्ध कर दिखाया है। इस दौरान सेंटर में कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमें 11 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सबसे पहले कंपनी द्वारा दो राउंड रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया गया। जिसके बाद छात्रों की तकनीकी क्षमता को भी परखा गया। उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए सभी छात्रों को बैंगलोर स्थित आईटी डवलू कंपनी द्वारा चयनित किया गया। वहीं छात्रों की इस सफलता से पूरा संस्थान गौर्वान्वित है। सभी चयनित छात्र फाइनल इयर विभिन्न डिपार्टमेंट से हैं। जिन्हें 3 लाख के पैकेज पर बैंगलोर स्थित कंपनी ने लॉक किया है। जिसके तहत डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से हर्ष राज और राजकुमार कश्यप को प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के तहत चुना गया है। इसी तरह डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सुब्रता प्रधान, पूजा भालोठिया और डेजी को भी प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के तहत सिलेक्ट किया गया है। साथ ही डिजाइन डिपार्टमेंट के लिए डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग से सुप्रिया और सानिया शर्मा का चयन किया गया है। जबकि जयप्रकाश, अंकित कुमार आयुष, सौरव दास और अमन कुमार का टूलिंग डिपार्टमेंट में चयन हुआ है। इस सफलता से सभी प्रशिक्षक के साथ साथ प्राचार्य प्रीता जॉन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस कैंपस सलेक्शन में संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा और मिथिला महतो ने भरपूर सहयोग भी किया। वहीं रमेश राय, हिरेश, मंजर, दीपक ओझा, दीपक सरकार, शर्मिष्ठा और प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...