जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीवाली मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उपप्राचार्य रमेश राय द्वारा किया गया। वहीं मेले में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें रंगोली मेकिंग, दीया मेकिंग, स्वयं निर्मित दिवाली घर, तोरन मेकिंग आदि शामिल हैं। साथ ही 8 से 10 नवंबर तक चले तीन दिवसीय फर्स्ट में पहले दिन 8 नवंबर को दीया सजावट, तोरण मेकिंग प्रतियोगिता, दूसरे दिन 9 नवंबर को दिवाली घर मेकिंग प्रतियोगिता और अंतिम दिन 10 नवंबर को पूजा स्थान सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच शिक्षा के साथ संस्कार का समावेश करना था। प्रतियोगिता के दौरान तोरण बनाने में आस्था, प्रीति, हंसिका, निशि को प्रथम, विशाल, सुखबीर, सोनल को द्वितीय और परी व मुस्कान को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह दीया सजावट में श्रीति, अंकिता और काजल ने बाजी मारी। जबकि दिवाली घर बनाने में विशाल ग्रुप को पहला, ज्योति ग्रुप को दूसरा और आकांक्षा व अंशुमन ग्रुप ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मृति, दीपक सरकार, मृणमोय, लक्ष्मण सोरेन, पंकज, नकुल, प्रीति, अनिल जवली समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...