न्युवोको विस्टास का इकोड्यूर थर्मल इंसुलेटेड कंक्रीट हुआ लॉन्च

जमशेदपुर : न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड (भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह) ने इस विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने नए और बेहतरीन उत्पाद इकोड्यूर थर्मल इंसुलेटेड कंक्रीट को लॉन्च किया है। यह बेहतरीन और मजबूत निर्माण सामग्री ऊर्जा कुशलता को बढ़ाकर और इमारतों को ठंडा रखने में आने वाली एनर्जी की लागत को कम कर ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते इनडोर तापमान की चुनौतियों का पर्यावरण के अनुकूल समाधान प्रदान करता है। यह 5 जून से शुरू होने वाले न्युवोको के आरएमएक्स प्लांट्स के माध्यम से पूरे भारत में आसानी से उपलब्ध होगा। इस संबंध में प्रशांत झा चीफ रेडी-मिक्स (आरएमएक्स) कंक्रीट न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने कहा कि न्युवोको में सस्टेनेबिलिटी पहली प्राथमिकता है और एक बार फिर इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारे इनोवेटिव उत्पाद इकोड्युर थर्मल इंसुलेटेड कंक्रीट के लॉन्च द्वारा इसका प्रदर्शन किया गया है। यह इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इकोड्युर ऊर्जा खपत और इनडोर तापमान रेगुलेशन के महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित कर हमारे ग्राहकों और पर्यावरण दोनों को लाभ पहुंचाने वाले समाधान प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण का उदाहरण है। यह लॉन्च एक ग्रीन अधिक ऊर्जा-कुशल भविष्य को बढ़ावा देने की हमारी खोज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमारा मानना है कि इकोड्युर एक नया इंडस्ट्री स्टैंडर्ड स्थापित करेगा। जिसके परिणामस्वरूप अधिक सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रेक्टिसिज विकसित होंगी और जलवायु परिवर्तन को काफी हद तक कम करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

Related posts