अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने ईसीएचएस के नए ओआईसी का किया स्वागत

 

जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा ईसीएचएस के नए ओआईसी को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर स्वागत किया गया। मौके पर संगठन के प्रांत महामंत्री सिद्धनाथ सिंह के साथ संस्थापक वरुण कुमार एवं अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक साथियों ने ईसीएचएस सोनारी के नए ओआईसी जीके समद को पदभार ग्रहण करने पर सैन्य समाज की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। साथ ही राष्ट्र की सेवा कर आये गौरव सेनानियों की सेवा करने का सुअवसर पाने के लिए अपनी बधाईयां भी दी। इस अवसर पर जीके समद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ उनके परिवारों और उनके आश्रितों के लिए सेवानिवृत्त जीवन में उनकी समस्याओं को हल करना हमारी अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने बतौर ईसीएचएस ओआईसी का पदभार कुछ दिन पहले ही ग्रहण किया है। जिससे पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर है। उनके कार्यभार पर पूर्ण विश्वास जताया है। मौके पर मनोज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, एचपी भारती, सत्य प्रकाश, विनय कुमार सिंह, गोपाल कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, वीरेश प्रसाद समेत अन्य पूर्व सैनिक भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment