छाताबाद अटल क्लीनिक में वृद्धा पेंशन शिविर का आयोजन, शिविर में 335 स्वीकृति लाभुकों को वृद्धा पेंशन की दी गई

कतरास:  झारखंड सरकार द्वारा आयोजित न्यू पेंशन योजना शिविर का आयोजन बुधवार को छाताबाद अटल क्लिनिक में किया गया. शिविर में वार्ड नंबर दो पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान के देखरेख में संपन्न हुआ. बाघमारा के अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने बताया कि शिविर में 50 से लेकर 59 वर्ष के महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ दिया गया. इसमें सभी जाति और धर्म के महिलाएं भाग ली. इसके अलावे एससी, एसटी के 50 से 59 वर्ष के पुरुषों के लिए वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया गया. शिविर में कुल 335 लोगों ने भाग लिया. वृद्धा पेंशन के लिए आए सभी आवेदकों की आवेदक को स्वीकृत किया गया. मौके पर बाघमारा ब्लॉक के कर्मचारी सुदामा दास, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अंकित गुप्ता, नगर प्रबंधक शब्बीर आलम, प्रदीप रजक, राहुल कुमार, लाल कमल महतो, विक्की कुमार आदि उपस्थित थे.

Related posts