मेदिनीनगर : बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा 22 जून शनिवार को आक्रोसपूर्ण प्रदर्शन करेगी। इसमे सांसद सहित सभी विधायक शामिल होंगे। इसे लेकर आज जिला कार्यालय में बैठक की गयी।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित तिवारी एवं संचालन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्योति पांडे ने किया।बैठक में प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें प्रदर्शन को मेदिनीनगर काली मंदिर के सामने एरिगेसन ऑफिस के मैदान से सुबह 10 बजे शुरू करने का निर्णय लिया गया, जो रेड़मा चौक होते हुए ओवर ब्रिज के रास्ते कचहरी चौक होकर जिला समाहरणालय तक जाएगी जहां कार्यालय का घेराव एवं आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली और पानी की घोर कमी से पलामू की जनता त्राहिमाम कर रही है जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है सरकार के पदाधिकारी बेलगाम हो चुके है प्रशासन बालू लगी ट्रैक्टरों से वसूली में लगी है यहां तक की जो लोग साइकिल से बालू ले जा रहे हैं उन्हें भी प्रशासन नहीं छोड़ रही है उनसे भी पैसे वसूल रही है और राज्य सरकार संवेदनहीन बनी बैठी है।पिछले 10 दिनों से लगातार बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित तो हो ही गई है, लोग रात में सो भी नहीं पा रहे हैं।
जिले के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान ठप से पड़ गए हैं।एक-एक बूंद पानी के लिए जिले में लोग तरस रहे है टैंकर से एक बाल्टी पानी लेने के लिए लोग दिन दिन भर इस भीषण गर्मी में इंतजार कर रहे हैं बालू का घोर संकट पूरे जिले में फैला हुआ है किलो के भाव से बालू बिक रहे हैं कितने मजदूर बालू की कमी के कारण बेरोजगार होकर दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं प्रधानमंत्री आवास का कार्य बालू की कमी के कारण पूर्ण नहीं हो पा रहा है।जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं एवं जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उनके आसपास जहां भी घर घर जल नल योजना में गड़बड़ी पाई जा रही है इसकी शिकायत तुरंत मेरे पास लिखित जमा करें।पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता कहा कि जून के दूसरे सप्ताह में पहुंचने के बाद भी देश के कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं।
झारखंड में भी कई ज़िलों में पारा 40-46 के आस पास घूम रहा है । ऐसे में पंखे – कूलर के सहारे ही अधिकतर लोग गर्मी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भीषण गर्मी के इस मौसम में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है। पलामू के कई इलाक़ों में पानी का संकट इतना विकराल हो चुका है कि पशु पक्षी तक पानी के बिना मर रहे हैं सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था तो दूर है यहां पीने के पानी के लिए भी लोग तरस रहे हैं यदि राज्य सरकार मूलभूत सुविधाएं भी नागरिकों को प्रदान नहीं कर सकती तो उन्हें सरकार में बने रहने का कोई हक़ नहीं है।पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि हर घर जल नल योजना में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है पलामू में 80 फीसदी से ज्यादा घरों में अब तक पानी नहीं पहुंचा, जबकि ठेकेदारों ने काम पूरा दिखा दिया।
किसी गांव में भी 100 से ज्यादा घरों तक पाइप लाइन नहीं पहुंची है कहा की नल लगाने के लिए 100 से 500 रुपए तक वसूले जा रहे है इस योजना की गहन जांच की आवश्यकता है।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद सिंह प्रथम उप महापौर मेदिनी नगर मंगल सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।बैठक का धन्यवाद ज्ञापन मेदिनीनगर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सुनील पांडे ने किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से अविनाश वर्मा उदय शुक्ला अजय तिवारी शिवकुमार मिश्र जितेंद्र तिवारी अरुण दुबे सोमेश सिंह अविनाश सिन्हा छोटू प्रेम सागर सिंह महादेव कुमार गौरव प्रसाद यादव कृष्ण विजय सिंह दीपक सिंह रोहित शर्मा अजय सिंह गुड्डू बर्मन विश्वजीत पाठक निरंजन मेहता प्रधान कुमार राकेश सिंह संजय कुमार सीटू गुप्ता मंजू गुप्ता ललिता देवी शुभक तिवारी अभिमन्यु तिवारी निवेदन अग्रवाल उपेंद्र तिवारी प्रदीप पासवान चंदू चंद्रवंशी किशन मखड़िया निवेदन अग्रवाल एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।