जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार ने अवैध धंधे पर फिर एक बार बड़ा प्रहार किया है। जिसके तहत बीती रात्रि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह के नेतृत्व में ईचागढ़ पुलिस बल ने एनएच-33 स्थित नागासोरेन के पास छापेमारी कर एक ट्रक से 810 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं शनिवार मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है।
जिसके बाद एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर हाईवे पर सघन जांच अभियान चलाया। इसी बीच एक ट्रक को रोका गया। जिसके रुकते ही उसमें से दो आरोपी कूदकर भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान पूछताछ के बाद ट्रक चालक समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। गिरफ्तार आरोपी तस्कर वाहिद खान उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला है।
वहीं दूसरा आरोपी करण गुप्ता धनबाद के कतरास का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि एक तस्कर ट्रक के पीछे स्कॉर्पियो वाहन में सवार था और जो मौके से भागने में सफल रहा। वहीं एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि उडीशा से गांजा की तस्करी कर इसे उत्तर प्रदेश के बरेली में खपाने की योजना थी। साथ ही उन्होने कहा कि नशाखोरी पर जितनी भी सूचनाएं मिलेंगी।
उसपर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान जिले में एसपी द्वारा गांजा की सबसे बड़ी खेप बरामद होने की बात कही जा रही है। इससे पहले भी जिले में अवैध शराब और ब्राऊन शूगर पर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।