जमशेदपुर : बीते बुधवार की रात्रि मानगो थाना की पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए मानगो गोलचक्कर के पास आया हुआ है और अविलंब आने से युवक को पकड़ा भी जा सकता है। वहीं पुलिस ने इसकी जानकारी एसएसपी को दी। जिसके बाद उनके निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
इस दौरान गठित पुलिस टीम ने बिना देर किए सूचना का सत्यापन कर छापेमारी की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश भी की। मगर पुलिस टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी सद्दाम हुसैन उर्फ बाबू वर्तमान पता रोड नंबर 3 क्रॉस रोड नंबर 9 आजाद नगर ईदगाह मैदान के पास और स्थाई पता मानगो मुंशी मोहल्ला मनान दुकान मदरसा के पास का रहने वाला है।
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस और पल्सर बाइक भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। जहां थाना प्रभारी विनय कुमार के बयान पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गुरुवार जेल भेज दिया गया।