रांची:आतंकवाद निरोधी दस्ता( एटीएस )ने कुख्यात अमन श्रीवास्तव गिरोह के नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 60 हजार नगद, एक कार, तीन मोबाइल फोन और मेसर्स झारखंड एजेंसी कंपनी से संबंधित कागजात बरामद किया गया है।
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह का अपराधकर्मी नीरज कुमार रांची आया हुआ है। इस सूचना पर एटीएस टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से छापामारी के दौरान जगन्नाथपुर थाना के पुन्दाग ओपी क्षेत्र के लाजपत नगर से अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आयी है कि वह अमन श्रीवास्तव गिरोह के रंगदारी के पैसे के प्रबंधन का कार्य करता था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से गिरोह के वसूले गये रंगदारी के 60 हजार रुपये बरामद हुए हैं।